रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ रूट पर रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर पर सबसे पहले घास काटने गए नेपाली मूल की महिलाओं की नजर पड़ी यह घटना सुबह 5:30 की बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई हैं। इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वह आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। एसडीआरएफ, एनडीआरफ जिला पुलिस सहित अन्य टीमें मौके पर मौजूद है।

