हरिद्वार पीपल्स यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं ललित कुमार के नेतृत्व में जारी धरना प्रदर्शन में मजूदरों की मांगों को लेकर तीसरे दिन 20 जून को झबरेड़ा विधान सभा विधायक वीरेंद्र जाती धरना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने आश्वस्त किया की जल्द होगा न्याय। लाठर देवा हूण ग्राम प्रधान पुत्र अशोक कुमार, ठसका पूर्व ग्राम प्रधान रेखा रानी, किसान नेता रमेश चंद, ज्ञानचंद जोशी, बीएसपी जिला प्रभारी कपिल कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता मोहिनी आदि ने दिया समर्थन। समर्थकों ने कहा कि धरना जब तक चलेगा जब तक हमारी सारी मांगे मान न ली जाए। तथा सहयोग और समर्थन में आए क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि।

