
हल्द्वानी (नैनीताल) पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखंड प्रभारी एडवोकेट डॉक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आज उप जिलाधिकारी हल्द्वानी के माध्यम से राज्यपाल उत्तराखंड को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें मांग की गई कि उत्तराखंड सरकार द्वारा विगत दिनों एक आदेश जारी किया गया है जिसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों में रोज प्रातः धार्मिक शिक्षा कुछ धर्म ग्रंथो का पाठ कराया जाना अनिवार्य किया गया है जो कि सीधे-सीधे भारत के संविधान के अनुच्छेद 28(1) का उल्लंघन है जिससे यह सिद्ध होता है कि उत्तराखंड की राज्य सरकार भारत के संविधान को नष्ट करने पर तुली हुई है इसके विरोध में आज ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई की तत्काल इस आदेश को वापस लिया जाए और इस तरीके की संविधान विरोधी कृत्यों से सरकार बाज आए अन्यथा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन और व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, ज्ञापन देने वालों में ऐड डा प्रमोद कुमार, एडवोकेट गंगा प्रसाद, प्रकाश, ऐड नवल किशोर, मनोज कुमार, मोहम्मद नबी, फैजान अली, पूजा आर्या, शिवम सागर, आदि लोग शामिल थे।