
हल्द्वानी (नैनीताल) दिनांक 7 सितंबर 2025 को बामसेफ का दो दिवसीय 24 वां राज्य अधिवेशन सुचेतना सोशियल सुर्विस सेंटर काठगोदाम हल्द्वानी में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र का विषय राष्ट्रीयकरण का ठोस रोड मैप बाबा साहब का राज्य समाजवाद रहा। सत्र की अध्यक्षता बामसेफ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज्य प्रभारी उत्तराखंड मू० सीता राम ने की तथा संचालन राज्य कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। सत्र की प्रस्तावना राज्य उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने प्रस्तुत की, उक्त सत्र को गिरीश प्रसाद, आर एन दोहरे, डॉ० आदेश कुमार, हरीश राम विश्वकर्मा, कुलदीप कटारिया, डॉ० ललित मोहन बेरी, नीलम टम्टा ने सम्बोधित किया। इसके पश्चात विशेष जन प्रबोधन सत्र आयोजित किया गया। जिसका विषय लोकतांत्रिक सत्ता प्राप्ति की पूर्व शर्तें – संकेद्रण की प्रस्तावना रहा। उक्त सत्र की अध्यक्षता राज्य प्रशिक्षण सचिव दिनेश टम्टा ने की तथा संचालन राज्यं कारिणी सदस्य शंकर लाल ने किया। विषय की प्रस्तावना तुला राम टम्टा ने प्रस्तुत की। तथा कार्यक्रम को संजय कुमार, दौलत राम, पवन कुमार, बी आर बौद्ध, एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार, बीआर टम्टा ने संबोधित किया।