
हरियाणा हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार से आज CM नायब सैनी ने मुलाकात की। इस दौरान करीब 1 घंटे तक CM सैनी ने अलग कमरे में IAS अमनीत पी. कुमार के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान IAS अमनीत ने CM सैनी को 2 पन्नों की शिकायत सौंपी। इसके जरिए IG के लिखे सुसाइड नोट में शामिल अधिकारियों को सस्पेंड करने, अरेस्ट करने और परिवार को सिक्योरिटी देने की मांग की। सूत्र बता रहे है कि सीएम ने 5 बजे तक का समय मांगा डीजीपी हरियाणा को छुट्टी पर भेजने की तैयारी, SP रोहतक के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी सारा सिस्टम और सरकार नंगी हो चुकी है उम्मीद है मैडम मामला अंजाम तक लेकर जाएंगे सारा समाज देश आपके साथ है।