अल्मोड़ा आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में आज कॉलेट्रेट में जिला खनन न्यास की शासी परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में खनन न्यास के तहत विभागों के प्रस्तावित कार्यों को लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक में खनन न्यास से 3 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि को शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन विकास, खेल संवर्धन जैसे अनेक कार्यों में खर्च करने के प्रस्ताव पास हुए। इस बैठक में यह निर्णय हुआ कि खनन न्यास की धनराशि को चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन विकास एवं अन्य जनोपयोगी कार्यों में ही व्यय किया जाएगा। इस बैठक में यह तय किया गया कि खनन न्यास से जिला अस्पताल में एक 3डी अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मशीन के जिला अस्पताल में स्थापित होने से स्थानीय नागरिक, गर्भवती महिलाओं तथा दूर दराज के लोगों को भी काफी लाभ होगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि मशीन के प्रोक्योरमेंट की सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार पूर्ण की जाएं। जिलाधिकारी ने खनन न्यास के माध्यम से राजकीय विद्यालयों में अस्थाई शिक्षकों की तैनाती की लिए भी धनराशि स्वीकृत की। अल्मोड़ा जनपद की जीवनदायिनी नदी कोसी पर बने बैराज का डिसिल्टिंग का कार्य भी खनन न्यास से कराए जाने पर सहमति बनी है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि इस कार्य को गुणवत्ता के साथ किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन न्यास की धनराशि को जनपद के चहुमुखी विकास के लिए ही खर्च किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खनन न्यास से स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए आगामी समय में अधिकारियों द्वारा जो प्रस्ताव दिए जाएंगे, वह भी जनहित से ही सम्बंधित हों। बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला खनन अधिकारी राहुल रावत समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

