अल्मोड़ा नितिन कम्युनिकेशन अल्मोड़ा द्वारा लकी ड्रॉ प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें आज 30 नवंबर को लकी ड्रॉ विजेताओं की सूची निकाली गई। लकी ड्रॉ प्रतियोगिता होने से पूर्व नितिन कम्युनिकेशन अल्मोड़ा द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक संध्या एवं स्टार नाइट आयोजित की गई। जिसमें टीम घुघुति अल्मोड़ा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं राघव कीबोर्ड, पंकज कुमार, आयुष पैड, लोक गायक सुनील गीत्यार द्वारा प्रस्तुति दी गई। नितिन कम्युनिकेशंस द्वारा आयोजित लकी ड्रा प्रतियोगिता में स्कूटी किशन की निकली। नितिन कम्युनिकेशन लकी ड्रा के 15 भाग्यशाली विजेताओं में प्रथम विजेता टोकन नंबर 941 किशन जिन्होंने सैमसंग का f56 लिया था, द्वितीय प्राइस ललित मोहन टोकन नंबर 937, तृतीय टोकन नंबर 890 कमल को चतुर्थ टोकन नंबर 978 देवेंद्र सिंह, पंचम टोकन नंबर 858 मोहम्मद शाहिद, छठे टोकन नंबर 1052 राजकुमार को सातवें टोकन नंबर 806 लक्ष्मण सिंह को, आठवें टोकन नंबर 830 तन्मय मेहता को, नवीं टोकन नंबर 1080 अंकुशा को एवं दसवें टोकन नंबर 850 हसीन रहीश को प्रदान किए गए…
1-मनोज तिवारी
2-रवि
3-भैरव गोस्वामी
4-सुशील साह
5- वैभव पांडे
6- विनीत बिष्ट
7- मनु गुप्ता
8-rikku sah
9-chandra
10-दीपक कुमार
11-पूरन Rautela
12-राजेन्द्र तिवारी
बाकी लोग मौजूद रहे।

