नैनीताल 31st और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के सकुशल आयोजन हेतु डॉ0 मंजूनाथ टी० सी० एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था हेतु कवायद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा देर रात तक ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध चेकिंग चलाकर एल्कोमीटर के द्वारा वाहन चालकों की चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। कुमाऊं का प्रवेश द्वारा होने के कारण यातायात के भारी दबाव को रेग्यूलेट करने, यात्रियों की सुविधा के लिए तथा सुगम पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के बॉर्डरो पर स्थापित बैरियरों पर नैनीताल पुलिस द्वारा वाहनों को रोककर निर्धारित रूट/मार्गो पर वाहनों के आवागमन हेतु संबंधित रूट के स्टीकर लगाए जा रहे हैं और वाहनों को उनके गंतव्यों को भेजा जा रहे है।

