अल्मोड़ा आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में जनपद अल्मोड़ा के चौखुटिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को बड़ी सौगात मिली है। शासन द्वारा सीएचसी चौखुटिया को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उन्नत किए जाने के दृष्टिगत आवश्यक चिकित्सकीय एवं विशेषज्ञ पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपजिला चिकित्सालय चौखुटिया में प्रथम चरण में कुल 53 पदों का सृजन करने की राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। इन 53 पदों में 42 पद नियमित तथा 11 पद आउटसोर्स के माध्यम से स्वीकृत हुए हैं। इनमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, फिजिशियन, सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, नेत्र शल्यक, अस्थि सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन, जनरल सर्जन सहित अन्य महत्वपूर्ण विशेषज्ञ समेत पैरामेडिकल तथा क्लेरिकल पद शामिल हैं। इसके साथ ही उपजिला चिकित्सालय चौखुटिया को 30 बेड से 50 बेड का अस्पताल बनाए जाने हेतु कार्यदाई संस्था के रूप में मंडी परिषद को अस्पताल भवन निर्माण प्रारंभिक कार्य हेतु प्राथमिक तौर पर 25 लाख रुपए भी जारी कर दिए गए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि चौखुटिया अस्पताल के उच्चीकरण हेतु जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सकीय पदों की स्वीकृति तथा अस्पताल भवन हेतु बनाए जाने वाले आगणन के लिए जारी धनराशि के निर्णय से चौखुटिया एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से मरीजों को उपचार के लिए दूरस्थ स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा तथा रेफरल की समस्या में भी कमी आएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जनपद अल्मोड़ा के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी। शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत पदों पर नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करते हुए तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि मुख्यमंत्री घोषणा का लाभ आमजन तक समयबद्ध रूप से पहुंच सके।

