अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं की कॉपियां जांचने के लिए मूल्यांकन केंद्र का संचालन हुआ। जिसकी विधिवत शुरुआत हो गयी है। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो पंकज कुमार शाह ने शुभारंभ किया।
मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी प्रो अनिल कुमार यादव (अधिष्ठाता अकादेमिक) देख रहे हैं। उनके संयोजन में वानिकी एवं पर्यावरण अध्ययन विभाग स्थित केंद्र में परीक्षक मूल्यांकन करेंगे। केंद्र के प्रभारी प्रो अनिल कुमार यादव ने बताया कि मूल्यांकन करने वाले प्राध्यापकों को स्नातक की कक्षाओं के लिए तीन वर्ष और स्नातकोत्तर की कक्षाओं के लिए पांच वर्षों का शिक्षण अनुभव होना आवश्यक होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो शाह द्वारा केंद्र के सभी सहायक सदस्यों और मूल्यांकन कार्य में सहयोग देने, मूल्यांकन कार्यों में गोपनीयता और शुचिता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर मूल्यांकन केंद्र के सहायक मूल्यांकन प्रभारी डॉ राम चन्द्र मौर्या, डॉ मनमोहन कनवाल, डॉ अरविंद यादव, डॉ सुशील भट्ट, डॉ नीरज, हरेंद्र सिंह सहित अन्य सहायक प्रभारी, सहायकों के साथ शिक्षक उपस्थित रहे।

