
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दीपावली पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न सिर्फ बोनस देने का ऐलान किया है, बल्कि महंगाई भत्ता भी मंजूर कर लिया है। दीपावली पर राज्य सरकार के कर्मचारी बोनस मिलने की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे. इन्हीं उम्मीदों को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने बोनस के साथ महंगाई भत्ते को लेकर भी मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते और दीपावली के बोनस की मंजूरी दे दी है. इस तरह राज्य के करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों को जल्द ही दीपावली का बोनस मिल सकेगा। यही नहीं राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी मिल सकेगा. हालांकि अभी इस को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही शासन स्तर से इसके लिए आदेश जारी हो सकता है।