
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन विभाग में सात अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें से दो अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए उनका ट्रांसफर किया गया है. ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा यह तबादला सूची जारी की गई है. साथ ही सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नवीन तैनाती स्थल पर ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है। उत्तराखंड परिवहन विभाग में संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी राजीव मेहरा को पदोन्नति देते हुए उन्हें उप परिवहन आयुक्त देहरादून बनाया गया है. वहीं, सहायक परिवहन अधिकारी देहरादून द्वारिका प्रसाद को अब पदोन्नति देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अल्मोड़ा बनाया गया है।
आदेश के अनुसार, संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून दिनेश चंद्र पठोई का तबादला करते हुए उन्हें संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पौड़ी बनाया गया है. वहीं, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून सुनील शर्मा को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अल्मोड़ा शैलेश तिवारी को अब संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून बनाया गया है।