
अल्मोड़ा अल्मोड़ा पुलिस समस्त जनमानस से अपील करती है कि हमेशा सोशल मीडिया की चमक-धमक को असलियत ना समझें, कभी-कभी जो सोशल मीडिया में दिखाई देता है, उसकी सच्चाई बिल्कुल विपरीत होती है।
अक्सर अंजान लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, इस्टा आदि के माध्यम से भोले-भाले नाबालिग बच्चों को सोशल मीडिया में अपनी चमक धमक वाली छवि दिखाकर अपने जाल में फँसा लेते है और उनका गलत इस्तेमाल करते है।
सभी अभिभावकों से पुनः अपील है कि अपने नाबालिग बच्चों की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर रखें तथा उन्हें सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरुक करते रहें ।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाकर लगातार छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।