कैथल आज दिनांक 26/10/2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 395 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता सीटू नेता कर्मबीर सिरोही तथा मक्कम नेता रामदास सौदा ने की, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामदास सौदा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द करें अन्यथा नवंबर मास में पूरे देश में ज्ञापन देंगे और प्रदर्शन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए थे कि किसी भी राज्य सरकार को राजद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं करना है लेकिन इसके बावजूद कैथल पुलिस ने सुरेश द्रविड़ पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया, इससे आम आदमी के दिमाग में क्या संदेश जाएगा कि मौजूदा सरकार देश के सुप्रीम कोर्ट, कानून और संविधान से भी बड़ी हो गई है, क्या लोकतांत्रिक प्रक्रिया में यह अच्छा होगा। धरने पर आज दुनी तितरम, सतबीर प्यौदा,आभेराम कसान, सोमपाल, रामदिया सौंगल, सत्यपाल नौच, रामकली जांगड़ा, रामचंद्र मलिक, जयपाल फौजी, कलीराम प्यौदा, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल,कलिया,दरबारा, बलवंत रेतवाल आदि भी उपस्थित थे।

