कैथल आज दिनांक 27/10/2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 396 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता सतबीर प्यौदा ने की, उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द किया जाए, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा, शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ ने कहा कि मैं पुलिस की मदद के लिए तैयार हूं, पुलिस को जो भी जायज लगता है, कानूनी तौर पर कार्रवाई करें, मैं निष्पक्ष जांच और कार्यवाही का स्वागत करूंगा। धरने पर जन शिक्षा अधिकार मंच की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है, जिसमें आंदोलन की आगे की रुपरेखा तय की जाएगी। धरने पर आज बलवंत रेतवाल, सतपाल राजौंद, गुरदेव सिंह,अनिल कुमार,पहल सिंह, बाबूराम, श्रीराम चीका,जीतराम, मनफूल, कृष्ण चंद, विक्रम, हजूर सिंह,आभेराम कसान, कलीराम प्यौदा, रामदिया,कुड़ा राम, नरेश रोहेड़ा, शंकुतला, मियां सिंह, मामचंद खेड़ी सिम्बल, दुनी तितरम, गुरदीप, सुशील कुमार आदि भी उपस्थित थे।

