चमोली भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली के 40वें राष्ट्रीय दलित साहित्य सम्मेलन में डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप अवार्ड -2024 से नवाजे जाएंगे चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज टंगसा के गणित प्रवक्ता राकेश कुमार टम्टा। मूलरूप से ग्राम नंदासैंण (मालई) विकासखंड गैरसैंण जिला चमोली के रहने वाले शिक्षक को शिक्षा के साथ साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों सहित वंचित शोषित समाज कल्याण में उनके योगदान के रूप में आगामी 8-9 दिसंबर 2024 को 40 वे राष्ट्रीय दलित साहित्य सम्मेलन पंचशील आश्रम, झड़ौदा गांव बुराड़ी, दिल्ली में Dr Ambedkar National Fellowship Award 2024 से सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर चमोली जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित सेवानिवृत शिक्षाविद् पुष्कर बैछवाल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य गिरीश आर्य शिक्षक एसोसिएशन चमोली के जिलाध्यक्ष दिनेश शाह, शिक्षक रोमेश शाह, धनी आगरी, कैलाश चंद्रवाल, जगदीश टम्टा, हरीश टम्टा, लक्ष्मी टम्टा, बलदेव कुमार एवं शिक्षिका मंजू टम्टा, लक्ष्मी हिमालया, पुष्पा कोठियाल आदि सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा खुशी जताई गई।

