द्वाराहाट अल्मोड़ा आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर बी० आर० अंबेडकर समिति द्वाराहाट ने अंबेडकर पार्क द्वाराहाट में संविधान दिवस मनाया जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों ने सबसे पहले बाबा साहब की स्मृति पर पुष्प अर्पित किए उसके बाद सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए बी० आर० अंबेडकर समिति के अध्यक्ष भुवन लहरी ने सविधान दिवस पर चर्चा करते हुए संविधान के महत्व को बताया और कहां की आज के दिन बाबा साहब ने विश्व का सबसे बड़ा संविधान भारत को दिया। बैठक में बी०आर० अंबेडकर समिति द्वाराहाट के सचिव प्रताप राम, कोषाध्यक्ष प्यारे लाल, मीडिया प्रभारी प्रकाश आगरी, महेश आगरी, जगदीश जॉन, तारी राम, जीवन, तरुण, खीमानन्द, बसन्त लाल, मनोज कुमार सुशील राज आदि लोग मौजूद थे।


