कोटद्वार गढ़वाल दिनांक 10 दिसम्बर 2024 मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के समग्र विकास को समर्पित शैलशिल्पी विकास संगठन अपनी 7 वर्षों की यात्रा पूर्ण कर आठवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
इस अवसर पर संगठन संस्कृति ग्रीन गार्डन नियर जलनिगम स्टोर, देवीरोड़ कोटद्वार गढ़वाल में सुबह 10 बजे से अपने स्थापना दिवस समारोह को पूर्व वर्षों की भांति शैलशिल्पी मिलन समारोह के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व सचिव जगदीश चंद्र से शामिल होंगे इस अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों एवं वर्तमान निर्वाचित पदाधिकारियों का संगठन की ओर से स्वागत अभिनंदन किया जाएगा, साथ ही शिक्षक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जगदीश राठी द्वारा पौड़ी जनपद के समस्त 15 ब्लॉकों में शिक्षक एसोसिएशन की ब्लॉक कमेटीयों का गठन करने पर उन्हें संगठन की ओर से उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा।

