गुजरात दिनांक 26 जनवरी 2025 को 75वीं वर्षगांठ गणतंत्र प्रजासत्ताक दिने सुंदरपुरी – गांधीधाम, जिला कच्छ- गुजरात मधे मूल. प्रकाश श्रीमाली की अध्यक्षता में BS4 अभियान अंतर्गत कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रस्तावना डी. एम. कटुआ, सीनियर कार्यकर्ता बामसेफ द्वारा रखी गई। मूल. उमा बेन वनकर द्वारा संविधान की प्रस्तावना रीडिंग करते सबको अवगत करवाया। पुष्पा बेबी की अगुवाई में प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने संविधान के उपलक्ष में नारे के माध्यम से कार्यक्रम को उल्लास पूर्ण बनाया। वक्ताओं मूल. आशीष मौर्य, के.बि. बोरीचा, विजयभाई भाचरा, कैप्टन संतोष कुमार, नाराण गरवा आदि महानुभवों के प्रासंगिक प्रवचनों में जो कहां इसका सारांश यह रहा की संविधान में लिखा गया है उसके मुताबिक कुछ अंश तक देश की गतिविधियां रही है, पर आम समुदाय की 75 वर्ष बीत जाने पर भी काफी समस्याओं में से छुटकारा नहीं मिल पाया। बाबासाहेब का वह कथन को याद किया गया कि *संविधान कितना भी अच्छा क्यों ना हो पर उसके मुताबिक देश को चलाने वाले सही होंगे तो सही साबित होगा वरना वह कागज का पुलिंदा* मात्र रह जाएगा। एडवोकेट सुधाबेन सोलंकी द्वारा गीत के माध्यम से समां बांधते बच्चों में जोश भरते वक्तव्य दिया। अध्यक्षीय प्रबोधन में मूल. प्रकाश श्रीमाली द्वारा 75वीं वर्षगांठ प्रसंगे *पड़कार एवं उपाय* मुख्य रहया। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने में मूल. केल्विन तरौरा, शैलेश वनकर, कांतिभाई वनकर, किरिट् वनकर, गोविंदभाई गरो आदि सक्रिय रहकर सहयोग दिया। माइक सिस्टम की व्यवस्था मूल. मुन्नाभाई नाणेचा ने अच्छी तरह से निभाते सहयोग किया। पूरे कार्यक्रम की एंकरिंग मूल. मनोज कुडेचा सरने सुचारू ढंग से चलाई। अंत में मूल. आशीष मौर्य ने आभार विधि करते कार्यक्रम को पूर्ण जाहिर किया।

 
                         
  
  
  
  
  
 