अल्मोड़ा आज दिनांक 27 जनवरी, 2025 को क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आर0 के0 पंत ने बताया कि कार्यालय के अधीन में संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के निर्धन वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को समूह-ग तथा अन्य समान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु इण्टरमीडिएट शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जानी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस कोचिंग के लिए उत्तराखण्ड के सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत अभ्यर्थी जो बी0 पी0 एल कार्ड धारक या आर्थिक सामाजिक जातिगत जनगणना 2011 में वंचित वर्ग के परिवार के सदस्य हो तथा आयु 18 से 25 वर्ष हों वे सेवायोजन कार्यालय पंजीयन कार्ड, बी0 पी0 एल0 कार्ड पारिवारिक आय 2,50,000.00/- रूपये वार्षिक से अधिक का न हो, का प्रमाण पत्र/खाद्य सुरक्षा योजना सफेद कार्डधारक/अन्त्योदय कार्डधारक, हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक/स्नाकोत्तर परीक्षा की अंक तालिका व प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग), दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो), स्थानीय निवास प्रमाण के साथ शिक्षण मार्ग दर्शन केन्द्र, अल्मोड़ा में उपस्थित होकर अपना पंजीयन दिनॉंक 05 फरवरी, 2025 तक करा सकते है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिकारी जानकारी के लिए दूरभाष न0 05962-298040 पर सम्पर्क कर सकते है।