देहरादून भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी देहरादून ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से कौलागढ के पंचायत घर में आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन पार्षद देवकी नौटियाल और रेडक्रास के चेयरमैन डॉ एम एस अंसारी एवं रेडक्रॉस देहरादून की सचिव कल्पना बिष्ट ने रिबन काटकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया शिविर में वार्ड की जनता ने अनुभवी डाक्टरों से चिकित्सिय परामर्श, सामान्य स्वास्थ्य जांच, ह्रदय, मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित नेत्र रोग, दन्त रोग, बाल रोग परामर्श जैसी चिकित्सिय सेवाओं का पूरा लाभ उठाया नेता जी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास के समस्त छात्रों का भी पूर्ण परिक्षण किया गया शिविर में डाॅ सूरज द्वारा मरीजों की नेत्र जांच ,डाॅ अभिषेक ने मरीजों की दन्त जांच, डाॅक्टर सागर बिष्ट ने बच्चों की जांच की फार्मासिस्ट पूजा ने शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों की जांच की शिविर में डाक्टरों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया एवं निशुल्क दवाइयां वितरित की गई शिविर में 250 व्यक्तियों ने लाभ उठाया। शिविर की समाप्ति पर पार्षद देवकी नौटियाल द्वारा रेडक्रास संस्था के चेयरमैन डॉ एम एस अंसारी, सचिव कल्पना बिष्ट जी ग्राफिक एरा के डाक्टरों और वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल रेडक्रास सचिव कल्पना बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी
शिखा नौटियाल मीनाक्षी डोभाल इशरत हबीब रीता विशाल
सुनील भंडारी रवि जोशी गगन विशाल शशि जोशी हर्षमणी जोशी जग प्रसाद भट्टाराई उमराव राजीव गुरुंग विरेन्द्र यादव आदेश कुकरेती हरि मेहरा यशपाल धवन ग्राफिक एरा हाॅस्पिटल की ओर से व्यवस्थापक गोविंद यादव नर्सिंग स्टाफ लल्लू कुमार आदि मौजूद रहे।
सादर
डाॅ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया