उत्तर प्रदेश बामसेफ उत्तर प्रदेश साउथ का राज्य स्तरीय दो दिवसीय कैडर कैम्प दिनांक 01-03-2025 एवं 02-03-2025 को स्थान-पटेल सेवा संस्थान फतेहपुर में सम्पन्न हुआ। कैडर कैम्प को मू.सुनीता कप्परवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामसेफ ने सम्बोधित किया। कैडर कैम्प के दौरान बामसेफ एवं आफसूट विंग्स,फूले- अम्बेडकर विचारधारा, मूलनिवासी पहचान,संगठन, संगठन के प्रकार एवं अंग, नेतृत्व के प्रकार -लोकतांत्रिक नेतृत्व, व्यक्तिवादी-तानाशाही नेतृत्व, मुक्तहस्त नेतृत्व, पदाधिकारियों की भूमिका एवं जिम्मेदारियां, निर्णय लेने की प्रक्रिया तथा बामसेफ एवं आफसूट विंग्स तथा फूले -अम्बेडकर विचारधारा को सतत आगे ले जाकर बहुजन समाज के महानायकों के उद्देश्य -व्यवस्था परिवर्तन भारतीय संविधान के अनुरूप समता स्वतंत्रता बन्धुत्व एवं न्याय आधारित राष्ट्र का निर्माण करना।
इस कैडर कैम्प के दौरान लाल देवेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष, बामसेफ उत्तर प्रदेश साउथ,शत्रुघन लाल महासचिव बामसेफ उत्तर प्रदेश साउथ, अखिलेशचन्द्र संगठन सचिव,के पी कोरी जिला अध्यक्ष बामसेफ फतेहपुर सुशील बिहारी जिला महासचिव बामसेफ फतेहपुर,अर्जुन लाल, बृजकिशोर,मनोज प्रकाश, मुकेश कुमार, मनसाद अहमद, गयाप्रसाद ,बिजेंद्र कुमार, कामिनी देवी, सुमित्रा देवी, पुष्पाचन्द्रा, अतुल कुमार, सहित पचासों बामसेफ एवं आफसूट विंग्स के पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।