रानीखेत (अल्मोड़ा) रानीखेत (बिसुआ) निवासी कु० दिव्या ने हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून से चाइल्ड हैल्थ नर्सिंग में एम० एस० सी० की उपाधि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। विश्वविद्यालय में दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, तथा विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा दिव्या को कांस्य पदक से सम्मानित किया। दिव्या के पिता हरीश राम आर्या वन विभाग रेंजर पद से सेवानिवृत्त है! और माता गृहणी है। दिव्या की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है!


