देहरादून राजकीय इण्टर कॉलेज कैम्पटी पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डा त्रिलोक चंद्र सोनी ने प्रधानाचार्य देव सिंह राणा की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में पौधों का रोपड़ किया और प्रधानाचार्य को गुड़हल का पौधा उपहार में भेंट किया। डॉ सोनी ने कहा छात्र छात्राएं कल के समाज के जिम्मेदार व्यक्ति होंगे उनका मानसिक विकास इस तरह किया जाय कि वे स्वच्छ, सुंदर व पौधारोपण कर पर्यावरणीय संतुलन बना सके। जलवायु परिवर्तन को हम तभी रोक सकते हैं जब हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे पौधारोपण हमारे संस्कारों में निहित होना चाहिए वही प्रधानाचार्य देवसिंह राणा ने कहा छात्र छात्राएं जन जन को जागरूक व प्रेरित करने में एक शसक्त माध्यम हैं। वृक्षमित्र डॉ सोनी हमारे विद्यालय में आए जहां उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वहीं विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में धनबीर सिंह रावत, बीएस राणा, दिगम्बर सिंह नेगी, योगेश चंद्र कंडारी, राजमाला असवाल, मदन मोहन सेमवाल, डॉ कुसुम राणा, माधुरी भंडारी, भगवान सिंह नकोटी, योगेश सिंह रावत, रश्मि अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, कृष्णा धनाई, बीना शर्मा, चित्रांका विजलोटी आदि थे।

