कोटद्वार गढ़वाल गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में एक पार्क ऐसा है जो बनाया तो आम-जनता के बैठने व विश्राम करने के लिए था, लेकिन बनने के बाद उस पार्क में आम जनता का प्रवेश ही निषेध कर दिया गया है।
यहां बात हो रही है तहसील परिसर कोटद्वार में स्थित पार्क की जिसका निर्माण वर्ष 2020- 21 में देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड (BEL) द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत रूपये 7.25 लाख (सात लाख पच्चीस हजार रुपए) की लागत से कोटद्वार तहसील परिसर /न्यायालय में दूर दराज के क्षेत्रों से अपने-अपने कार्यों हेतु आने वाले आम लोगों एवं वादकारियों हेतु बैठने व विश्राम करने के उद्देश्य से बनाया गया था, जिसके लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय कोटद्वार द्वारा बाकायदा 16 नवंबर 2020 को भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित कर कोटद्वार तहसील/न्यायालय परिसर में दूर दराज से अपने कार्यों के लिए आने वाले आम लोगों एवं वादकारियों के बैठने एवं विश्राम करने हेतु पार्क का निर्माण एवं सौंदर्यकरण कराए जाने का निवेदन किया गया था, जिसके लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा रूपये 7.25 लाख का प्राक्कलन (इस्टीमेट) भी भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड बलभद्रपुर कोटद्वार को दिया गया था। भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आम जनता के उपयोग हेतु जिस जनहित के उद्देश्य से पार्क का निर्माण एवं सौंदर्यकरण कराया गया था, उस उद्देश्य पर उक्त पार्क कहीं भी खरा नहीं उतर पाया है, क्योंकि देखा गया है कि कोटद्वार तहसील परिसर में स्थित उक्त पार्क को कोटद्वार तहसील प्रशासन द्वारा आम जनता के लिए हमेशा से ही बंद किया हुआ रहता है, साथ ही उक्त पार्क के अंदर आम लोगों के बैठने के लिए कोई भी बैंच नहीं बनाई गई है, जबकि पार्क निर्माण से पूर्व उपजिलाधिकारी कार्यालय कोटद्वार द्वारा भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड को दिए गए प्राक्कलन (इस्टीमेट) में पार्क में बैठने की बैंच आदि का विवरण दिया गया था। प्रथम दृष्टि में पार्क की वर्तमान स्थिति को देखने पर स्पष्ट नज़र आता है कि उक्त पार्क के निर्माण में घोर भ्रष्टाचार हुआ है, एवं भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए जो रूपये 7.25लाख (सात लाख पच्चीस हजार रुपए) की धनराशि खर्च की गई थी उसका संबंधित कार्यदायी संस्था ने खुलकर दुरुपयोग किया है। इस संबंध में आज बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार एवं भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित कर कोटद्वार तहसील परिसर के उक्त पार्क को आम जनता के लिए खुलवाने एवं पार्क में आम-जनता के बैठने के लिए समुचित बैंच, पेयजल आदि की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई है।

