अल्मोड़ा दिनांक 02/07/2025 को अधिकार मित्र अनीता आर्या व बीना देवी द्वारा हैड़ाखान चैरिटेबल नेत्र शिविर छतगुल्ला में विधिक जागरुकता शिविर व वृक्षारोपण कार्य किया गया। शिविर का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को नालसा (एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2016,कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।हरेला महोत्सव (पौधारोपण)के तहत ग्रामीण क्षेत्र में औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। शिविर का समापन नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया एवं सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकें व पम्फलेट भी वितरित किये गए।

