हरिद्वार पीपल्स यूथ फ्रंट के नेतृत्व में 3 जुलाई 2025 को पीपल्स सोशल एक्शन मुहिम के तहत् हरिद्वार जिला अधिकारी व उप श्रमायुक्त कार्यालय हरिद्वार पर मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महा प्रदर्शन किया। पीपल्स यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों मजदूरों ने डिप्टी लेबर कमिश्नर हरिद्वार व जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन देते हुए कहा कि उत्तराखंड की विभिन्न कंपनियों में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम जल्द से जल्द लागू किया जाए व हर मजदूर को न्याय दिया जाए। आज भी उत्तराखंड की विभिन्न कंपनियों में मजदूरों को 5000 से 6000 रुपए के मासिक वेतन में काम कराया जा रहा है। जो कि श्रम कानून और निम्नतम मजदूरी अधिनियम का उल्लंघन है। जब कि कानून कहता है अकुशल मजदूर को 12539 रुपए मिलना चाहिए। हालाकि सरकार ने इसमें वृद्धि कर 20358 से 26910 रुपए करने की घोषणा की है, जो कि एक धोखा प्रतीत हो रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने अब तक रही सभी सरकारों की जन विरोधी नियत का घुलासा करते हुए कहा कि अगर शासन–प्रशासन के अधिकारी और नेतागण सरकार के द्वारा कानून का सही से पालन नहीं कर पा रहे हैं तो उनको अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। पीपल्स यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. ललित कुमार के नेतृत्व में मजदूरों ने शोषण करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पिछले 16 दिन से चल रहे धरने में बैठे मजदूरों को जल्द न्याय नहीं मिला तो धरना अब और मजबूती के साथ होगा। साथ ही अगला महा प्रदर्शन 1 लाख लोगों की संख्या में होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखंड की किसी भी कंपनी और संस्थान में अन्याय नहीं होने देंगे, इस लिए यह अभियान राज्य भर के मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित है। आगे बताया कि मजदूरों से उत्तराखंड मुख्य मंत्री और मुख्य श्रमायुक्त के नाम डीएम और डीएलसी को सौंपा मांगपत्र और ज्ञापन। बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी कपिल छाबड़ा अधिकारियों पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि सभी संगठन इस “पीपल्स सोशल एक्शन” मुहिम में एक साथ मजदूरों के हक के लिए एक हो गए हैं। अब हर मजदूर का पूरा हक का न्याय लेकर ही ये आंदोलन पूरा होगा। मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के तेजतर्रार छात्र नेता इंजी. अनुज कुमार ने कहां कि अगर सरकार यह कानून नहीं लागू करती तो हम छात्र संगठन के माध्यम से गांव-गांव में जाकर लोगों को यह कानून बताने का काम करेंगे और एक बड़े जन आंदोलन की तैयारी करेंगे। ताकि लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके। राज्य प्रभारी गोविंद सिंह ने प्रदर्शन का मार्गदर्शन किया तो मूलनिवासी संघ के जिला प्रभारी सुधीर कुमार ने संविधान की उद्देशिका पढ़कर प्रदर्शन का आरंभ किया। भीम आर्मी के राज्य सचिव सुशील पाटिल ने भी फैक्ट्री प्रबंधक को मजदूरों को न्याय करने का अल्टीमेटम दिया। महा प्रदर्शन कार्यक्रम में भारी संख्या में विभिन्न कंपनियों के मजदूर शामिल रहे और विभिन्न संगठनों में मुख्यत पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के जिला सचिव मानचंद सिंह, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप सिंह, बहुजन आर्मी, मूलनिवासी संघ, सत्यम मोटर्स यूनियन के कार्यकर्ता आदि संगठन के लोग उपस्थित रहे।

