अल्मोड़ा आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को जनपद अल्मोड़ा में पशुपालन सेवाओं को ग्राम स्तर तक प्रभावी रूप से पहुँचाने तथा ग्रामीण पशुपालकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन, अल्मोड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशुपालन विभाग, ग्रामोत्थान (REAP) परियोजना के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि ग्रामोत्थान (रिप) परियोजना के अंतर्गत चयनित पशु सखी (A-HELP Worker) को प्राप्त स्टाइपेंड न केवल उनकी आजीविका सुधार में सहायक सिद्ध हो रहा है, बल्कि इससे उनके कार्य के प्रति समर्पण में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्तमान में ये महिला कार्यकर्ता पशुपालन विभाग के सहयोग से टीकाकरण, प्राथमिक उपचार, टैगिंग, पशुगणना एवं पशुधन बीमा योजना जैसी सेवाएं ग्रामीण पशुपालकों को प्रदान कर रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी शर्मा ने A-HELP योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि “ग्रामीण स्तर पर पशु स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त एवं सुलभ बनाने हेतु A-HELP एक सफल पहल बनकर उभरी है।” उन्होंने निर्देशित किया कि अन्य इच्छुक एवं पात्र महिलाओं को भी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर A-HELP कार्यकर्ता के रूप में तैयार किया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बैठक में आगामी माह से आरंभ होने वाले Pera Vet प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 10 उत्तीर्ण महिला अथवा पुरुष को 115 दिवस का सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत ये प्रशिक्षु सहायक प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवा, टीकाकरण एवं कृमिनाशक वितरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशु टैगिंग तथा योजनाओं की जानकारी जैसे कार्यों में संलग्न रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि A-HELP एवं Pera Vet चयन प्रक्रिया NRLM, ग्रामोत्थान परियोजना, डेयरी विभाग एवं पशुपालन विभाग के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए ग्राम/समूह स्तर से पारदर्शिता पूर्वक पात्र यक्तियों का चयन किया जाए, ताकि इन योजनाओं का वास्तविक लाभ ग्राम्य स्तर के पात्र लाभार्थियों तक पहुँच सके।

