
सिमलचौड (कोटद्वार) अम्बेडकर मंच कोटद्वार के तत्वावधान में ए टू जैड सॉल्यूशन केंद्र सिमलचौड़ में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ.अम्बेडकर के विचारों के प्रकाश में कार्य करने का संकल्प लिया गया शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए करियर काउंसलिंग की गई व दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील होने, विशेष शिक्षा में डिप्लोमा डिग्री प्राप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य व संचालन मंच के संरक्षक प्रमोद कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर एल आर एस वर्ड कॉलेज (विशेष शिक्षा) मुरादाबाद के विभागाध्यक्ष कृष्ण कुमार को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्माननित किया गया। अपने सम्बोधन में कृष्ण कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में विशेष शिक्षकों की विज्ञप्ति के सापेक्ष विशेष शिक्षकों का उपलब्ध न होना चिंता का विषय है इसके लिए नवयुवकों को विशेष शिक्षा में अपना भविष्य बनाना चाहिए। अम्बेडकर मंच के संरक्षक प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयो को बड़ी संख्या में मर्ज किया जा रहा है। अब विशेष शिक्षकों की नियुक्त की जानी है इसलिए विशेष शिक्षा की ओर नवयुवकों को ध्यान आकर्षित करना चाहिए। सभा को अंबेडकर मंच के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्र नगर की प्रवक्ता गीता चौधरी, भारती देवी फाउंडेशन स्पेशल स्कूल के संस्थापक डॉ. कमलेश कुमार, एडवोकेट जॉनी मेसी व राकेश चंदोला आदि ने संबोधित किया। सभा मे अनुज चौधरी, नीरज सिंह, श्वेता चौधरी, विपिन कुमार व प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।