
द्वाराहाट हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल, सतपुली पौडी गढ़वाल द्वारा शीतला पुष्कर मैदान निकट कुलदेवी मन्दिर नगर पंचायत द्वाराहाट में 20 जुलाई 2025 को निशुल्क जांच शिविर लगाया जा रहा है। आप से अनुरोध है की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। शिविर में चश्में व दवाइयां निशुल्क दी जायेगी तथा जिन लोगों की आँखों में मोतियाबिंद पाया जायेगा, उनका हंस फाउंडेशन अस्पताल में अनुभवी डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा।
दिनांक : 20 जुलाई 2025
समय :10:00 से 2:00 बजे तक
स्थान : शीतला पुष्कर मैदान निकट कुलदेवी मन्दिर नगर पंचायत द्वाराहाट
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
संगीता आर्या अध्यक्ष(सभासद) नगर पंचायत द्वाराहाट
अनिल चौधरी काकू – 7895454800
दिनेश आर्या – 7248708290
हेम मठपाल – 9412928177
आप सभी कैंप लोगो से अनुरोध है कि निम्नलिखित लक्षणों और बीमारियों वाले मरीजों की पहचान करें एवं उन्हें सर्जरी के लिए शिविर मे आने को कहें
ENT (कान, नाक और गला) से संबंधित प्रमुख बीमारियां व सर्जरी:
कान (Ear) – ओटो सर्जरी:
कान से मवाद/Discharge (Chronic Suppurative Otitis Media)
सुनने में कमी / बहरापन (Conductive / Sensorineural Hearing Loss)
कान की हड्डी गलना (Cholesteatoma)
कान की पॉलिप / Granulation Tissue
Ear Drum Repair (Tympanoplasty)
Middle Ear Surgery / Mastoidectomy
नाक (Nose) – राइनो सर्जरी:
बार-बार नाक बहना / Sinusitis (FESS – Functional Endoscopic Sinus Surgery)
नाक की हड्डी टेढ़ी (DNS) – Septoplasty
नाक में मास / Polyps – Polypectomy
खर्राटे या नींद में सांस रुकना – Sleep Apnea Treatment
नाक से खून आना (Epistaxis) – Nasal Cauterization
गला (Throat) – लेरिन्जियल / थायरॉइड / ओरल सर्जरी:
टॉन्सिल की बार-बार सूजन – Tonsillectomy
गले में गांठ / थायरॉइड की सूजन – Thyroidectomy
गले में आवाज बैठना / Vocal Cord Nodules or Polyps
Adenoids बढ़ना (बच्चों में) – Adenoidectomy
गले या जबड़े में सिस्ट / मास / ट्यूमर – Excision
जनरल सर्जरी से संबंधित प्रमुख लक्षण
गुदा रोग (piles, fissure,fistula)
.मल त्याग के समय खून आना या तेज जलन होना
* गुदा में गांठ, सूजन या मवाद निकालना
* बैठने में परेशानी या लगातार दर्द
*स्तन में गांठ (Breast Lump)
* स्तन में कोई भी कठोर या नरम गांठ महसूस होना
* गांठ के साह दर्द, त्वचा में बदलाव या आकार में असमानता
*8126353850(हँस हॉस्पिटल)*
सभी मरीज अपना आधार कार्ड और एक कागज पर फोन नम्बर लिखकर जरूर लाये।