
कोटद्वार (गढ़वाल) ए टू जेड डिजिटल एवं वित्तीय सेवा केंद्र, सिमलचौड, कोटद्वार (गढ़वाल) का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर निगम कोटद्वार के मेयर शैलेंद्र सिंह रावत द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु मेयर द्वारा सम्मानित किया गया। मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जॉनी मैसी द्वारा आरंभ किये गए इस केंद्र के माध्यम से लोगों को बैंकिंग, पेंशन, आधार, पैन, बीमा और अन्य सरकारी सेवाएं सहजता से प्राप्त होंगी, जिससे ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। उनकी कार्यशैली में पारदर्शिता, विनम्रता और जनसेवा की भावना स्पष्ट झलकती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शाखा प्रबंधक ने कहा जॉनी एल आई सी के एजेंट भी हैं जिसके चलते वह कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं तथा अमेरिका का दौरा भी एल आई सी की ओर से कर चुके हैं, उनका यह प्रयास समाज में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता की ओर भी एक मजबूत कदम है। अपने संबोधन में केन्द्र के स्वामी जॉनी ने कहा कि 2012 में गांधीवादी स्व. मान सिंह रावत की प्रेरणा से मैंने उनके परिसर में ही हलदुखाता में प्रथम केंद्र खोला था तथा आज यह चौथा केंद्र खुला है। सभा की अध्यक्षता ने व संचालन भारतीय दलित साहित्य अकादमी कोटद्वार के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने किया। सभा को डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, समाज सेविका गीता सिंह, विकास आर्य, ओमप्रकाश कोटला, सुरेन्द्र शमशेर जंग, सोहन लाल आदि ने संबोधित किया। सभा मे जीतलाल आई टी आई के निदेशक राजेन्द्र प्रसाद, दिव्यांग विद्यालय झण्डीचौड पूर्वी के संचालक डॉ. कमलेश कुमार, मनोज कुमार, प्रशांत चौधरी, अनुज चौधरी के सी निराला, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
प्रमोद कुमार चौधरी
जिलाध्यक्ष- भारतीय दलित साहित्य अकादमी – कोटद्वार