
अल्मोड़ा भिकियासैंण ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुँचकर अपने समर्थन में माहौल बनाने में जुटे हैं। ग्राम पंचायत भौनली से ग्राम प्रधान के उम्मीदवार जगत राम को क्षेत्रवासियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। वे घर–घर जाकर जनसंपर्क और प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा गांव को मोटर मार्ग से जोड़ना वह सड़क निर्माण, राशन कार्ड से वंचित परिवारों का बीपीएल राशन कार्ड जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय कार्ड बनाना प्रत्येक घर में शौचालय पेयजल उपलब्ध कराना वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन लगवाना प्रत्येक घर को सौर ऊर्जा से जोड़ना क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। कहा कि जंगली जानवरों के कारण किसानों की फसलें प्रभावित होती हैं। वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने करगीना, खनोली, भौनली में जनसंपर्क अभियान किया।