
पौड़ी (गढ़वाल) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में पौड़ी जनपद की 11- चांदपुर जिला पंचायत की सामान्य सीट से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु चुनाव लड़ रहे दुबली-पतली काया के सामान्य से अनुसूचित जाति के गरीब, मगर मेहनतकश लोहारगिरी का काम करने वाले सैन सिंह (सैनू भाई) ने चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कर भाजपा-कांग्रेस जैसे बड़े-बड़े राष्ट्रीय दलों व अन्य धन-बल से सक्षम प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं, सैन सिंह आर्थिक संसाधनों से भले ही कमजोर नजर आते हैं लेकिन उनका जज्बा उनके इरादे बहुत मजबूत हैं, अपने मधुर व्यवहार एवं मिलनसार स्वभाव से क्षेत्र के दूर-दराज के गांवों के सभी वर्गों के बुजुर्गों,महिलाओं, युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय सैन सिंह को ज्यादा प्रचार-प्रसार की न जरूरत पड़ रही है, न ही उनके पास प्रचार सामग्री पर खर्च करने के लिए हजारों रूपये हैं, मतपत्र के नमूने के माध्यम से उनका चुनाव चिन्ह कैंची वाला एकमात्र पर्चा गांव-गांव तक पहुंच चुका है, साथ ही सैन सिंह दर्जनों गांवों को पैदल नापकर अपना अधिकांश प्रचार अभियान पूरा भी कर चुके हैं। सैन सिंह की कमजोर आर्थिक स्थिति को जानने वाले उनके शुभचिंतक व आम लोग उन्हें अपनी सामर्थ्य से चुनाव पर होने वाले खर्चे के लिए 100- 200- 500 रूपये की मदद भी कर रहे हैं, सबसे मजेदार बात तो ये है कि सैन सिंह को मदद व समर्थन करने वाले लोग हर जाति हर गांव से हैं। द्वारीखाल ब्लॉक के छोटे से सिलोगी बाजार में लोहारगिरी का काम करने वाले 11-जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी सैन सिंह का कहना है कि मैं गांव का एक साधारण मजदूर व्यक्ति हूं मुझे राजनीति भी नहीं आती और भाषण देने भी नहीं आते लेकिन मुझे पहाड़ के आम लोगों की सारी समस्याओं का अहसास है, मैं बड़े-बड़े वादे करने की बजाय छोटे- छोटे प्रयासों से सभी के साथ मिलकर पंचायतों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करूंगावहीं मतदाताओं का साफ कहना है कि सैन सिंह जैसे ईमानदार, मेहनती,साफ-सुधरी छवि के साधारण, कर्मठ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से ही पहाड़ के गांवों को विकसित किया जा सकता है।
(विकास कुमार आर्य – गढ़वाल मंडल ब्यूरो प्रमुख वंचित स्वर साप्ताहिक समाचार पत्र)