
अल्मोड़ा स्प्रिंग डेल्स स्कूल, अल्मोड़ा के लिए आज का दिन गर्व और हर्ष का विषय रहा। विद्यालय के छात्र अखिलेश सिंह ने मलेशिया में आयोजित 13वीं एशियन जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे अल्मोड़ा जनपद और देश के लिए गौरव का क्षण है। विद्यालय की प्राचार्या ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “यह हमारे स्कूल, शहर और देश के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। अखिलेश की कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण ने यह मुकाम हासिल किया है। हम सभी को उस पर गर्व है।”
आइए, हम सब मिलकर इस प्रेरणादायी पल को साझा करें और अखिलेश सिंह को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन करें।