
रुड़की (हरिद्वार) पीपल्स सोशल एक्शन, जन आंदोलन के तहत् युवा, मजदूर और आमजन की एक गण सभा का आयोजन दर्जनों संगठनों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रुड़की में स्थित राष्ट्रपिता जोतिबा फूले धर्मशाला में दिनांक 3 अगस्त 2025 को आयोजन हुआ। जनसभा का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार की अध्यक्षता और राज्य प्रभारी गोविंद सिंह की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशभर में चलाए जा रहे पीपल्स सोशल एक्शन आंदोलन की सफलता और अवरोधों पर विचार मंथन करने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर टीम निर्माण करने के साथ आगामी कार्यक्रम की मजबूत योजना भी सर्वसम्मति से निर्धारित की। इस मौक़े पर गण सभा में आगामी 12 से 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस से स्वतंत्रता दिवस तक जिला हरिद्वार के विभिन्न गांव व कस्बों में “यूथ फॉर कांस्टीट्यूशन रैली” और “नौजवान संविधान सभा” का आयोजन करने के लिए निर्देश भी जारी किए। उन्होंने इस अनौखे कार्यक्रम के तहत जन जन को संविधान के प्रति जागरूक करने का जिम्मा युवा कार्यकर्ताओं ने दृढ़ संकल्प ले साथ लिया है यह बात रखी।
इस मौके पर राज्य प्रभारी के निर्देशानुसार पीपल्स सोशल एक्शन मुहिम के राज्य संयोजक के तौर पर कपिल कुमार छाबड़ा को तो लोकसभा हरिद्वार की संयोजक रेखा रानी (पूर्व प्रधान ठसका) को नियुक्ति कर घोषणा की गई। वहीं पीपल्स यूथ फ्रंट के लोकसभा अध्यक्ष सूरज पाल किशनपुरिया को चुना गया। तो PYF की जिला इकाई का भी गठन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष अनुज कुमार, महा सचिव अंकित नौटियाल, कोषाध्यक्ष प्रमिला व सदस्य के तौर पर सूर्यकांत, अंकित बौद्ध, आकाश नौटियाल, आकाश पटेल, अंकित कोहली को नियुक्ति किया गया। इस मौके पर मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव अनुज गौतम, PYF के राज्य सचिव देवराज सिंह, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के जिला सचिव मामचंद, युवा नेता गुलाब गौतम आदि ढेरों युवा, मजदूर और आमजन ने गण सभा में उपस्थित होकर समस्याओं के चिरस्थाई समाधान हेतु अपनी बात रखी। इस मौके पर मूलनिवासी संघ के जिला प्रभारी सुधीर कुमार सहित, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ, बहुजन आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, अंबेडकर जनकल्याण समिति, भीम आर्मी जय भीम, अंबेडकर रविदास समिति, किसान यूनियन, मजदूर एकता संगठन व कई कंपनियों में कार्यरत मजदूर उपस्थित रहे।