
कोटद्वार फेसबुक फ्रेंडशिप से शुरू हुआ ठगी का खेल कोटद्वार पुलिस ने ठगी का किया भंडाफोड़। नकली फौजी बन युवती से ₹1.25 लाख की ठगी करने वाला आरोपी रानीखेत से गिरफ्तार। सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, शादी का झांसा देकर रकम हड़प ले गया शातिर ठग कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा-149/25, धारा 318(4) BNS हुआ पंजीकृत। विवेचनात्मक कार्यवाही व सुरागसी-पतारसी से भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल, निवासी-रानीखेत के रूप में हुई आरोपी की पहचान। अभियुक्त पूर्व में उदयपुर में होटल में था कार्यरत, सेना में नौकरी करने का दावा कर बनाता था ठगी का शिकार।