
हरियाणा दिनांक 09/09/2025 को ठेका सफाई कर्मचारी एकता मंच संबंधित मूल निवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ, यूनियन के सफाई कर्मचारी नगर निगम में इक्कठा हुए और जरनल बॉडी मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता प्रधान मुकेश टांक ने की व संचालन सचिव सावन कुमार ने किया। मीटिंग में पूरे 900 सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद यूनियन का सचिव मंडल सीएम के ओएसडी के आदेशानुसार यूनियन का डेलिगेशन सोनीपत के डीसी से मिला और सोनीपत नगर निगम में ठेका समाप्त कर सभी सफाई कर्मचारियों को पे रोल पर लेने को कहा। इस पर डीसी साहब ने कहा की निगम कमिश्नर हर्षित कुमार छुट्टी पर हैं तो डीसी साहब ने डेलिगेशन को कल दोबारा मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद यूनियन का डेलिगेशन नगर निगम में आकर ज्वाईंट कमिश्नर मीतू धनखड़ से मिला ज्वाइंट कमिश्नर ने टैंडर खुलने की बात कही इस पर यूनियन के डेलिगेशन ने सख्त लहजे कहा कि सोनीपत में टैंडर नहीं होने दिया जाएगा। प्रधान मुकेश टांक, पीपुल्स यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार इंजीनियर, सोनीपत इकाई प्रधान भारत कंडेरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कर्मा, ऐडवोकेट पूनम बेदी, ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सोनीपत में दोबारा से टेंडर लगाया जाता है तो तमाम सफाई कर्मचारियों की आवाज है कि अगर टेंडर हुआ तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। आज की जरनल बॉडी मीटिंग में सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे, अनिल, विजय, युधिष्ठिर, अमित, अंकुश, रितेश, सोनू, प्रवीण, सुनील, राहुल, रविंद्र, माया, ऊषा, आरती, अंजू, मंजू, सुनीता, अनीता, पिंकी, प्रमिला आदि मौजूद रहे।