
अल्मोड़ा आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को जनपद में “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान का शुभारंभ आज हेमवतीनंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम से हुआ। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छोत्सव” की थीम पर एक जनआंदोलन के रूप में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनपद से लेकर विकासखंड स्तर तक विविध स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे हुआ, जिसमें मेयर अजय वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों एवं खिलाड़ियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा ने कहा कि “स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को तभी साकार किया जा सकता है जब इसे हम सब मिलकर एक जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएँ।” शपथ ग्रहण के पश्चात एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सफाई अभियान स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर अल्मोड़ा इंटर कॉलेज तक तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक संचालित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, डीपीआरओ राजेंद्र सिंह गुंज्याल, सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह भंडारी, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल , हरीश कनवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व नागरिक उपस्थित रहे।