
माधोपुर दिनांक 14/9/2025 को लक्ष्मी गार्डन आलमपुर चौराहा सवाई माधोपुर में पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक की जिला स्तरीय मीटिंग मूलनिवासी रामकिशन बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें रामेश्वर लाल सेवार्थी, ओपीधया, रामसी लाल मीणा, ज्ञान प्रकाश बौद, चरमेन भांडारेज, रणवीर बोली, मुंशीलाल नगरवाल, साहिल खान मेवाती अलवर, मीनू गौतम सवाईमाधोपुर, मंजू मानसरोवर, नंदू मालपुरा, बाबूलाल सौगंण सहित 25 से 30 मूलनिवासी एकत्रित हुए सर्वसम्मति से राधेश्याम मीणा को जिला सवाईमाधोपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। राधेश्याम मीणा ने पार्टी में तन मन धन से काम करने का वचन दिया और सभी को मंगलकामनाएं दी।