
अल्मोड़ा आज दिनांक 30 सितम्बर, 2025 को एसडीओ रानीखेत काकुल पुंडीर ने बताया कि वन प्रभाग अल्मोड़ा के अन्तर्गत द्वाराहाट वन क्षेत्र में गुलदार से सम्बन्धित विभिन्न शिकायतों के क्रम में ग्राम जमीनी पार (बुधीना), ईडा बारखाम में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, देहरादून उत्तराखण्ड के आदेशानुसार क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया था, जिसमें दिनांक 29 सितम्बर, 2025 को गुलदार सुरक्षित कैद हो गया, वन विभाग द्वाराहाट की टीम द्वारा यह कार्यवाही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए की गई। पकडे गये गुलदार का पशु चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्राप्त शिकायतों के क्रम में तत्काल कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्रों में निगरानी हेतु कैमरा ट्रैप लगाये गये हैं विभागीय टीम द्वारा नियमित गस्त की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे घरो के आस-पास पर्याप्त रोशनी रखें, बच्चों/महिलाओं/बुजुर्गों को अकेला न निकलनें दें, घरों के आस-पास साफ सफाई रखें, पालतू पशुओं को खुले में न बाधें/छोड़े, मानव वन्य जीव संघर्ष सम्बन्धित किसी भी आपात स्थति में तुरन्त हेल्पलाईन न० 1800-890-9715 पर सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि जनता की सतर्कता से ही मानव वन्य जीव संघर्ष को न्यून किया जा सकता है।