
देहरादून उच्च शिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा के सचिव डाॅ0 रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा दून विश्वविद्यालय, देहरादून के कमोजिट लेबोरेट्री भ्रमण के दौरान नई शिक्षा नीति पर, दो रसायन विज्ञान की पुस्तकों को लेखक डाॅ0 हरीश चन्द्र अण्डोला द्वारा भेंट किया गया। इस दौरान कुलपति, कुलसचिव व पर्यावरण संसाधन विभाग के डीन प्रो0 एस0 एस0 सुथार एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहें। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, डाॅ0 देवेन्द्र भसीन व उच्च शिक्षा उन्ययन के उपाध्यक्ष, महानिदेशक यूकास्ट, प्रो0 दुर्गेश पन्त द्वारा पुस्तक की गुणवत्ता के सम्बन्ध में बताया गया। लेखक द्वारा उनके शिक्षा गुरू प्रो0 एम0 एस0 एम0 रावत व प्रो0 के0 डी0 पुरोहित की प्रेरणा का प्रतिफल बताया तथा उच्च शिक्षा के अधिकारी, कर्मचारियों तथा कुनाल बुक पब्लिकेशन के प्रकाशक प्रेम सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त किया गया। अजीत कुमार कर्नाटक (कुलपति-महाराणा प्रताप कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर राजिस्थान), क्रेटिव उत्तराखण्ड मेरा पहाड मेरी पहचान हेम पंत के डाॅ. शैलेश उप्रेति समस्त टीम, का आभार प्रकट किया गया। मुख्य वक्ताओं द्वारा कहा गया कि नई शिक्षा नीति 2020 पर लिखित पुस्तके छात्रों के लिए सहयोगी वह लाभप्रद होगी।