अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सचिवालय के सभागार में दो दिवसीय कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय अनुसंधान उत्कृष्टता एवं नीति प्रभाव पुरस्कार’ (नेशनल एक्सेलेंस एंड पॉलिसी इम्पैक्ट अवार्ड) से सम्मानित किया जाएगा। उनका चयन 46वें विश्व प्रबंधन कांग्रेस की अवार्ड और अनुशंसा कमेटी ने किया है। उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर शोध क्षेत्र में किये गए विशिष्ट एवं उत्कृष्ट कार्यों/योगदान देने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में वे विश्वविद्यालय स्तर के संस्थानों की मदद से राज्य सरकारों में प्रोडक्टिविटी लाने की आवश्यकता को लेकर व्याख्यान भी देंगे। कुलपति प्रो बिष्ट को यह सम्मान 30 और 31 दिसम्बर,2025 को 46वें विश्व प्रबंधन कांग्रेस में दिया जाएगा। जिसका मुख्य विषय ‘बिल्डिंग रेसिलिएंट स्टेट्स: ऑप्टिमाइजेशन थ्रू इनोवेटिव हायर एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट एंड रिसर्च विषय है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिष्ट को सम्मान देने के लिए इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति डॉ प्रिय रंजन त्रिवेदी ने सम्मान की घोषणा करते हुए उन्हें सम्मानित करने के साथ उद्बोधन देने हेतु आमंत्रित किया है।

