
अल्मोड़ा अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है जिसमे दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को कार्यालय जिला पंचायत सभागार में अल्मोड़ा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों हेतु “बढ़ते नशों का विकास पर दुष्प्रभाव” विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख़्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में वी.पी.के.ए.एस., अल्मोड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं लेखक डॉ रमेश सिंह पाल द्वारा नशे का देश एवं प्रदेश के विकास पर दुष्प्रभावों एवं नशे के द्वारा उत्पन होने वाले शारारिक एवं मानसिक विकारो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। डॉ पाल ने नशे की लत के मनोवैज्ञानिक कारणों तथा इससे छुटकारे के कारगर उपायों से सभी को अवगत कराया। साथ ही डॉ रमेश सिंह पाल ने सभी जिला पंचायत सदस्यों से अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के सभी नागरिको और मुख्यतः युवाओ को नशे के प्रति जागरूकता करने का आह्वाहन किया। सभी सदस्यों ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि नशा समाज में आज एक महामारी का रूप ले चुका हैं और इसे सभी को मिलकर ख़त्म करना होगा। जिला पंचायत अल्मोड़ा के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने डॉ रमेश सिंह पाल का धन्यवाद देते हुए कहाँ कि भविष्य में भी इस तरह के नशे के प्रति जागरूकता व्याख्यान चलाये जायेगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नशे के प्रति जागरूकता फैलायी जा सकें। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यो के साथ-साथ अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार एवं प्रवक्ता विनोद राठौड़ उपस्थित रहें।