
अल्मोड़ा राजकीय महाविद्यालय मासी में दिनांक 16-10-2025 से 17-10-2025 तक दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा का आयोजन किया गया। इन दो दिनों में महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत दौड़ प्रतियोगिता, रिले रेस, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, योग प्रतियोगिता, क्रिकेट, वालीबाल, लम्बी कूद आदि सम्मिलित हैं। जिसमें बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विद्या रावत द्वितीय स्थान मीना तथा तृतीय स्थान मीनल ने प्राप्त किया, 800 मीटर में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय स्थान मीना तथा तृतीय स्थान भावना ने प्राप्त किया, रेले रेस में विद्या, मीनल तथा काजल ने बाजी मारी। बालीबाल प्रतियोगिता में बी. ए. तृतीय सेमेस्टर ने तथा क्रिकेट में बी. ए. पंचम सेमेस्टर ने बाजी मारी। बालक वर्ग में भाला क्षेपण में प्रथम स्थान करन, द्वितीय स्थान योगेश भंडारी तथा लम्बी कूद में प्रथम स्थान योगेश भंडारी, द्वितीय स्थान नीरज शर्मा तथा तृतीय स्थान नरेंद्र सिंह ने प्राप्त किया। वार्षिक क्रीडा महोत्सव के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि कविन्द्र सिंह देव (शाखा प्रबंधक अल्मोड़ा जिला शाहकारी बैंक मासी) प्राचार्य प्रो० अखिलेश कुमार शुक्ल, तथा अन्य द्वारा प्रतियोगिताओं में महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा प्रभारी डा0 पूरन राम द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 राकेश कुमार, डा0 अनुराधा, डा0 निशा, डा0 गौरव कुमार, डा0 पुष्कर काण्डपाल, लता शाह, चन्दन सिंह, डी. एस. रजवार, पूरन सिंह, सुनील कुमार, मनोज सिंह तथा गीता तिवारी मौजूद रहे।