
सतना दिनांक 21.10.2025 दिन मंगलवार को दोपहर में ग्राम मढ़ी पोस्ट बरेठिया ब्लाक नागौद विधानसभा क्षेत्र रैंगाव लोक सभा क्षेत्र सतना जिला सतना म० प्र० में कैडर कैंप संपन्न साथ ही सत्रह सदस्यों द्वारा प्राथमिक सदस्यता की राशि जमा कर पी पी आई डी की सदस्यता ली तथा पी पी आई डी जिला अध्यक्ष सतना की अध्यक्षता में नागौद ब्लाक का गठन पश्चात ब्लाक अध्यक्ष नागौद की अध्यक्षता मे पोलिंग बूथ कमेटी का गठन कर पी ई सी के पदाधिकारी व सदस्यों को पेज प्रभारी का चयन कर पेज का प्रभार दिया गया।