
टिहरी गढ़वाल दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को विधानसभा घनसाली के होटल कुटुंब बसेरा में बामसेफ (भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा संवर्धन महाजन जागरण अभियान) और मूलनिवासी संघ टिहरी द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय कैडर कैंप आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य मूलनिवासी बहुजन समाज में फूले-आंबेडकर विचारधारा आधारित जागरूकता फैलाना था। इस शिविर में समाज के कई बुद्धिजीवी, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सभी के परिचय से हुई। तत्पश्चात मूलनिवासी संघ टिहरी के जिला महासचिव बोबी श्रीवाल द्वारा स्वागत भाषण और संविधान की उद्देशिका की प्रतिज्ञा से हुई। तत्पश्चात आज के कैडर कैंप के प्रशिक्षक के रूप में बामसेफ के राज्य कार्यकारणी सदस्य मू० कुलदीप कटारिया ने संगठन की प्रतिज्ञा दिलाई और ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण प्रदान किया। बामसेफ के प्रदेश अध्यक्ष मू० देवेंद्र कुमार ने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों तथा संघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलनों पर अपनी बात रखी। मूल निवासी संघ उत्तराखंड के राज्य उपाध्यक्ष मू० आर एन दोहरे ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया। बामसेफ के राज्य कार्य कार्यकारणी सदस्य और टिहरी प्रभारी मू० आर के गौतम ने बामसेफ और मूल निवासी संघ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने बामसेफ और मूलनिवासी संघ की सदस्यता भी ग्रहण की और जिससे समाज में और अधिक जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन मूल निवासी संघ टिहरी के जिला अध्यक्ष विनोद लाल शाह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कैडर कैंप ने मूलनिवासी बहुजन समाज को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के साथ-साथ उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सम्मान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इस मुहिम में सभी से सहयोग और समर्थन की अपील की गई है ताकि आगे भी सामाजिक जागरूकता और सशक्तिकरण का कार्य निरंतर जारी रह सके। कार्यक्रम में अंबेडकर जन विकास समिति के संरक्षक प्रेम लाल त्रिकोटिया, दलित साहित्य अकादमी टिहरी के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शाह, SC/ST शिक्षक एसोसिएशन गढ़वाल मण्डल के संयुक्त सचिव महावीर श्रीयाल, बामसेफ रुद्रप्रयाग के संगठन सचिव महावीर रंगवाण, बामसेफ टिहरी की महिला जिला उपाध्यक्ष सरस्वती श्रीवाल, पूर्व सभासद वार्ड नं 6 घनसाली की रीमा देवी, शिक्षक विजय धर्मौला समेत अनेक सामाजिक, शिक्षक, मातृत्व शक्ति और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। पेबैक सोसाइटी के अंतर्गत महावीर श्रीयाल एवं महावीर रंगवाण द्वारा सामग्री व्यवस्था हेतु ₹2000 का उदार सहयोग प्रदान किया गया। मूलनिवासी संघ टिहरी परिवार उनकी इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है। आपका यह योगदान समाज सेवा की प्रेरणा का सशक्त उदाहरण है। इस प्रशिक्षण शिविर ने मूलनिवासी बहुजन समाज को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाने, संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने, और समाज में समानता व सम्मान के विचारों को और बल देने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम प्रस्तुत किया।
बोबी श्रीवाल
जिला महासचिव, मूलनिवासी संघ टिहरी