अल्मोड़ा आज दिनांक 16 नवंबर 2025 को विगत दिवस जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा किए गए जिला पुस्तकालय के निरीक्षण का असर दिखने लगा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय परिसर को साफ सुथरा रखने तथा अनावश्यक वस्तुएं हटाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पुस्तकालय परिसर में आज व्यापक स्तर पर साफ सफाई की गई। जंगली घास तथा झाड़ियों का कटान शुरू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुस्तकालय परिसर में निष्प्रयोज्य पड़ी पुरानी अलमारियों को भी हटा दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी व्यवस्थाओं को सुधार जाए तथा पाठकों को अच्छा वातावरण उपलब्ध कराया जाए, जिससे पाठक तथा अध्ययनरत बच्चे पूरी लगन एवं तन्मयता से पढ़ाई कर सकें।

