अल्मोड़ा आज दिनांक 16 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज सूचना विभाग अल्मोड़ा द्वारा “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” विषय पर एक सारगर्भित गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजकीय संग्रहालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश पांडे ने की। गोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों और मीडिया प्रतिनिधियों ने डिजिटल युग में तेजी से फैल रही भ्रामक सूचनाओं (मिसइंफॉर्मेशन व डिसइंफॉर्मेशन) की चुनौतियों पर गहन चर्चा की साथ ही प्रेस की विश्वसनीयता को बनाए रखने पर जोर दिया। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे ने कहा कि आज मीडिया उपयोगकर्ताओं की संख्या जितनी बढ़ी है, उतनी ही झूठी सूचनाओं की गति भी बढ़ी है। ऐसे समय में प्रेस की भूमिका और जिम्मेदारी और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता ही किसी मीडिया संस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे तथ्यपरक रिपोर्टिंग, सटीक आंकड़ों तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली से ही संरक्षित रखा जा सकता है। वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए फेक न्यूज़ की पहचान, तथ्य-जांच (फैक्ट चेक), डिजिटल साक्षरता, और नैतिक पत्रकारिता जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। साथ ही विश्वसनीय स्रोतों, प्रमाणित जानकारी तथा संपादकीय अनुशासन को प्रेस स्वतंत्रता के साथ जोड़ते हुए गुणवत्ता युक्त पत्रकारिता को समय की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। अंत में जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार नवीन बिष्ट, जगदीश जोशी, चंद्र शेखर द्विवेदी, सुरेश तिवारी, कंचना तिवारी, रमेश जोशी, अशोक पांडे, दया कृष्ण कांडपाल, किशन जोशी, कपिल मल्होत्रा, संजय अग्रवाल, हर्षवर्धन पांडेय, हिमांशु लटवाल समेत अन्य पत्रकारों ने गोष्ठी के विषय अपने अपने विचार रखे। सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर पत्रकारिता की स्वतंत्रता, विश्वसनीयता तथा प्रभावशीलता को बढ़ाने की बात पर बल दिया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सक्टा, डीके जोशी, हरीश भंडारी, राजेंद्र सिंह धानक, शिवेंद्र गोस्वामी, संतोष बिष्ट, रोहित कार्की, एसएस कपकोटी, अमित उप्रेती, प्रमोद जोशी, जगजीवन बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र सिंह बिष्ट, जीवन वर्ती, दिनेश भट्ट समेत अन्य पत्रकार एवं सूचना विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

