अल्मोड़ा आज दिनांक 17/11/2025 (सोमवार) को कम्प्यूटर विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा एवं शचि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ इंजी० रवींद्र नाथ पाठक द्वारा किया गया एवं विभागाध्यक्ष डॉ० पारुल सक्सेना द्वारा सचिव को बैज अलंकृत कर एवं शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात सचिव द्वारा कानून की जानकारी देते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को कानून के नियमों का पालन करने हेतु आग्रह भी किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया और विधिक साक्षरता की आवश्यकता पर बल दिया। सचिव ने भयमुक्त समाज के निर्माण के लिए कानून के सकारात्मक उपयोग के महत्व को समझाया एवं कानूनी धाराओं, पॉक्सो एक्ट, टोल फ्री संपर्क, मोटर ड्राइविंग एक्ट इत्यादि की जानकारी भी प्रदान की एवं आगामी 13 दिसम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी और साथ ही यह भी बताया कि निर्धन और असहाय व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के अंत में डॉ० मनोज कुमार बिष्ट, द्वारा भी कानून की मदद लेकर कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है एवं कानूनी नियमों का सकारात्मक उपयोग कर न्याय सम्बंधी कार्यों को सम्पादित कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में डॉ0 सुशील भट्ट, डॉ0 सुमित खुल्बे, डॉ0 अनामिका पंत, डॉ0 अर्पिता जोशी, पारस नेगी, श्री अनूप सिंह बिष्ट, श्री कमल जोशी, श्री सी0जे0 यादव, श्रीमती हेमलता अवस्थी, मनोज सिंह मेर, पीएलवी दीपा पाण्डेय, पीएलवी रेनू बिष्ट एवं बीसीए, बी०एसएसी० एवं एम० एससी० के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

