हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा जनपद में अपराध एवं साइबर ठगी पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी नैनीताल अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शनिवार 15. नवंबर को थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल व पुलिस टीम द्वारा भेडियापखाण मोड़, दोगांव के पास रात्रि में वाहन एचआर98 पी /1642 को रोककर चैक किया गया। वाहन में बैठे 04 व्यक्ति संदिग्ध पाए जाने पर वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से कुल 11 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 01 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 03 और कोड, 02 चेक बुक, 01 क्रेडिट कार्ड, 09 डेबिट कार्ड बरामद हुए।
दस्तावेजों और क्यू आर कोड पर दर्ज विवरण संदिग्ध पाए जाने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर एपीके फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लेते थे, मोबाइल हैक कर खाते में आने वाले लेन-देन की जानकारी लेकर ‘कमीशन के लालच में खातों का दुरुपयोग कर ठगी की रकम विभिन्न म्यूल खातों में मंगाते थे, जिन्हें ये ‘होल्डर’ कहते थे ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें।
पुलिस का कहना है कि बरामद 03 क्यूआर कोड’ में से एक क्यूआर कोड पर दर्ज खाता संख्या थाना शाहदरा दिल्ली में
पंजीकृत मुकदमा संख्या 22/2025 से संबद्ध पाई गई, जिस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है। एसपी ने बताया गिरोह के उपयोग किए गए बैंक खातों की जांच में ₹3,37,22,881/- का लेनदेन पाया गया है, जिसकी विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
शुभम गुप्ता पुत्र संजीव गोयल उम्र 29 वर्ष, निवासी अलवर, राजस्थान (वाहन चालक) ने जोकि पॉलिटेक्नि किया है। जबकि अभियुक्त पियूष गोयल पुत्र संजय गोयल उम्र 23 वर्ष, निवासी जहांगिराबाद, बुलंदशहर ने इंटर किया हुआ है। तथा अभियुक्त ऋषभ कुमार पुत्र दीपक कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी मोदीनगर, जिला गाजियाबाद ने नर्सिंग का कोर्स किया है। व अभियुक्त
मोहित राठी पुत्र श्रीराम राठी, उम्र 25 वर्ष, निवासी महावीरपुरा, गुरुग्राम ने ग्रेजुएट किया हुआ है। एसएसपी ने नैनीताल पुलिस टीम को 5000 पर नाम देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार उक्त अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही चल रही है।

